माना थाना क्षेत्र में घटना, आरोपी ने फेसबुक पर बढ़ाई थी नजदीकियां
रायपुर के माना थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को तलाकशुदा बताकर एक युवती से संबंध स्थापित किए और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से युवती से संपर्क बढ़ाया और झूठी भावनात्मक कहानी सुनाकर उसे अपने जाल में फंसाया।

फेसबुक पर हुई पहचान, झूठे प्रेम जाल में फंसाया
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की पहचान पखांजूर निवासी सतीश दास से एक वर्ष पूर्व फेसबुक पर हुई थी। सतीश ने मोबाइल नंबर लेकर पीड़िता से बातचीत शुरू की और खुद को तलाकशुदा बताते हुए उससे प्रेम और विवाह का प्रस्ताव रखा। 22 सितंबर को सतीश पीड़िता के घर आया, जहां परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे, तब उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
झूठी कहानी सुनाकर घर में रुका, फिर किया दुष्कर्म
सतीश ने पीड़िता को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारना चाहते हैं, इसलिए वह कुछ दिन उसके घर में रहना चाहता है। इसके बाद वह पीड़िता के दूसरे घर में लगभग एक सप्ताह तक रुका और शादी का वादा कर जबरन दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद पीड़िता अपने ऑफिस के साथियों के साथ पिकनिक पर गई, जहां सतीश भी शामिल हुआ।
पत्नी के फोन से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
पिकनिक के दौरान सतीश की पत्नी का फोन आया। पहले तो उसने फोन नहीं उठाया, लेकिन बार-बार कॉल आने पर वह साइड में जाकर बात करने लगा। इस पर पीड़िता को शक हुआ और उसने सतीश के मोबाइल से नंबर देखकर उस पर कॉल किया, जिससे पता चला कि वह उसकी पत्नी का नंबर है। सतीश से पूछताछ करने पर उसने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मौदहापारा थाना क्षेत्र में भी दुष्कर्म की शिकायत
रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में भी दुष्कर्म की एक और शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी आरिफ खान ने 32 वर्षीय एक युवती से शादी का वादा किया और उसे होटल व किराए के कमरे में ले जाकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की, तो आरिफ मुकर गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।