
रायपुर के अमलेश्वर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने खारुन नदी के पास झाड़ियों में एक 2 महीने की जीवित बच्ची को पाया। ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड पर टहलते समय एम.एम. जैन को झाड़ियों से रोने की आवाज सुनाई दी। जांच करने पर उन्होंने एक थैले में कपड़ों में लिपटी बच्ची को देखा। उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों और पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर सूचना दी ,
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड़ पर एम एम जैन को झाड़ियों के बीच से कुछ आवाज आई। वहां उन्होंने देखा तो एक थैले के भीतर कपड़े में बच्चे बंधी हुईं थी। वह रो रही थी। उन्होंने फौरन अपने दोस्तों और पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर सूचना दी। इस बीच बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकाला गया।
स्वास्थ्य खराब होने से मेकाहारा में एडमिट
बच्ची के रेसक्यू की सूचना मिलते ही 108 के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार तुंरत मौके पर पहुँचें और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट व प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद वह बच्ची को लेकर मेकाहारा अस्पताल आएं। फ़िलहाल मेकाहारा के डॉक्टर बच्ची का आगे का उपचार कर रहे है। बताया जा रहा है की बच्ची का स्वास्थ्य खराब है। पुलिस फिलहाल बच्ची के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है